आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी संगम पर पूजा और अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। साथ ही वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया।
हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। ये गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की जो पवित्रता है, इन अनेकानेक तीर्थों का जो महत्व है, जो महात्म्य है, उनका संगम, उनका समुच्चय, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप ये प्रयाग है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, प्रयाग वो है, जहां पग-पग पर पवित्र स्थान हैं, जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र हैं।
मैं सभी साधु संतो को नमन करता हूं - पीएम
पीएम मोदी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इस मौके पर देश के मुखिया ने कहा कि, मैं सभी साधु संतो को नमन करता हूं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे कर्मचारी, सफाईकर्मी का मैं अभिनन्दन करता हूं। इसके साथ ही पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि, अगर मुझे महाकुंभ का वर्णन एक वाक्य में करना हो तो महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिस की चर्चा पूरी दुनिया में होगी।
Comments (0)