दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से देश के गृह मंत्री अमित शाह को घेर लिया, जब सोमवार सुबह लगभग 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। CM आतिशी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही. भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है।
लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार को राजधानी में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर आड़े हाथ लिया है, उन्होंने कहा कि आज कोई भी घर से बाहर निकलने में सुरक्षित नहीं महसूस करता है। केंद्र सरकार को दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें भी विफल रही है। आतिशी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार का एकमात्र काम है दिल्लीवासियों को बचाना और सुरक्षित रखना। उन्होंने कहा कि अगर आप अपना काम ठीक से नहीं करते तो दिल्लीवासियों को आपकी सही जगह दिखाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
केजरीवाल ने भी घेरा
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा “दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी. अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए,”
मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा “दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की यह धमकी दिल दहला देने वाली है। ईश्वर सब ठीक रखें,” राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा। “अमित शाह किस गहरी नींद में सो रहे हो? जागिये आपकी नाक के नीचे देश की राजधानी दिल्ली में बच्चों स्कूलों में बम फोड़ने की धमकी दी जा रही है”।
Comments (0)