Bageshwar Dham - बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार के पटना में हनुमान कथा कह रहे हैं। इस दौरान हनुमान कथा को सुनने और धीरेंद्र शास्त्री ( Bageshwar Dham ) को देखने के लिए लाखों की तादात में भीड़ उमर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को न्योता भेजा जाएगा
वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने प्रचंड गर्मी और भारी भीड़ को देखते हुए आज दिव्य दरबार स्थगित कर दिया हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की हैं कि, गर्मी बहुत हो रही हैं, जिस कारण कम से कम लोग कथा सुनने आए, लेकिन फिर बाद में ऐलान किया गया है कि दरबार लगेगी। कार्यक्रम के संयोजक ने जानकारी दी है कि कथा में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को न्योता भेजा जाएगा।
हनुमान कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु वहां आ रहे हैं
आपको बता दें कि, बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार में आकर हनुमान कथा करने से पहले खूब सियासी बवाल हुआ। बता दें कि, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई आपत्तिजनक शब्द भी बोले गए। यहां तक कि, उन्हें घेरे जाने की बात भी बोली गई और ये सब बिहार सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों की तरफ से बोला गया। खैर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी बिहार में हैं। हनुमान कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु वहां आ रहे हैं।
तेजप्रताप यादव की धीरेंद्र शास्त्री को धमकी
बता दें कि, इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि, अगर वो यहां हिंदू-मुस्लिम करने आएंगे तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेर लेंगे। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जमकर बयानबाजी की गई।
ये भी पढ़ें - MISSION-23:मिशन-23 की तैयारी, सुनील के सहारे जीतने की तैयारी, राजधानी में तैयार हुआ वार रूम
Comments (0)