तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात एक भीषण हादसा हुआ. यहां के एक निजी अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई. अस्पताल के अंदर फंसे करीब 100 लोगों को निकालने के लिए कम से कम फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर 10 सरकारी एम्बुलेंस और 30 निजी एम्बुलेंस के जरिये इन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात एक भीषण हादसा हुआ. यहां के एक निजी अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.
Comments (0)