कोहरे के कारण विलंब से परेशान विमान परिचालन की खबरों के बीच बुधवार को पटना में जमीन से आसमान तक कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, हालांकि फिर उतनी ही राहत भी मिली। पटना से दिल्ली के लिए 12:58 पर उड़ान भर चुकी इंडिगो ( फ्लाइट नंबर 2074) में खराबी की जानकारी सुनकर विमान में सवार यात्री असहज महसूस करने लगे, जबकि पटना एयरपोर्ट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के जरिए आयी इस सूचना के बाद सबकुछ संभालने के लिए तत्काल तैयार होना पड़ा। दिल्ली के लिए निकली फ्लाइट ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस पटना में लैंडिंग की। सुरक्षित लैंडिंग से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
तकनीकी खामी के कारण विमान को दोबारा पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।
Comments (0)