लोकसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान, बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने उप्र की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है।
ठगबंधन में सब पीएम पद के दावेदार हैं
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि, इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए नेताओं और दलों का ठगबंधन है। इस गठबंधन में कौन-कौन रहेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने को लेकर जैसे फूफा नाराज होता है वैसे कोई मुंह फुलाकर कहीं चला जाता है। जिसके संसद इतने सदस्य भी नहीं है कि, विपक्ष के नेता के पद पर पहुंच सके वे भी पीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, इस ठगबंधन में जितने दल हैं सब पीएम पद के दावेदार हैं।
लोकसभा में बंपर जीत का दावा
बीजेपी नेता के सीनियर नेता केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, यूपी में राजनीति का जिम्मेदारी हम लोग संभालते हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि, यूपी की सभी 80 लोकसभा पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन बहुत बड़े अंतर से जीतेगी। इलके अलावा उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।
Comments (0)