दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। केजरीवाल अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात दिल्ली वासियों तक पहुंचाते हैं। आज यानी सोमवार को उन्होंने फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथि योजना का ऐलान किया है।
कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत मंदिर के पुजारियों को हर महीने 18,000 रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही गुरुद्वारों में ग्रंथियों को भी 18,000 रुपए की रकम मिलेगी। इस योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। कल यानी मंगलवार को कनॉट प्लेस से पुजारी ग्रंथी योजना का शुभारंभ होगा। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते हैं, लेकिन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता। देश में पहली बार ऐसी कोई योजना सामने आई है।
खुद करेंगे रजिस्ट्रेशन
केजरीवाल ने आगे कहा कि कल मैं खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करूंगा। साथ ही मैं बीजेपी से गुजारिश करता हूं कि वो इस योजना में बाधा नहीं डालेंगे। इस रजिस्ट्रेशन को रोकने की कोशिश न करें। अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें पाप लगेगा।
Comments (0)