महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद प्याज के दामो में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। गत 10 दिन में ही लासलगांव प्याज मंडी में दाम 36 रुपये प्रति किलो से घटकर 17 रुपये 25 पैसे होने से किसानों की आंखों में आंसू आने लगे हैं।
उत्पादक किसानों की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिन से नासिक की लासलगांव प्याज मंडी में 25 हज़ार प्याज की आवक हो रही है। वहीं 23 दिसंबर को एक क्विंटल यानि 100 किलो प्याज को कम से कम 700 रुपये तो ज़्यादा से ज़्यादा 2851 रुपये दाम मिला है। 12 दिसंबर को प्याज को ज़्यादा से ज़्यादा 5001 रुपये का दाम मिला था, लेकिन सोमवार को यही दाम 2851 रुपये रहा। प्याज उत्पादक किसानों ने मांग की है कि, सरकारें प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाई गई 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई जाए।
प्याज मार्केट में ऐसे गिर रहे दाम
आपको बता दें कि, 12 दिसंबर को प्रति क्विंटल प्याज का दाम 3600 रुपये, 13 दिसंबर को 3200 रुपये, 14 दिसंबर को 2700 रुपये, 16 दिसंबर को 2351 रुपये, 17 दिसंबर को 2100 रुपये, 18 दिसंबर को 1900 रुपये, 19 दिसंबर को 1900 रुपये, 20 दिसंबर को 2000 रुपये, 21 दिसंबर को 2000 रुपये, 23 दिसंबर को 1725 रुपये प्रति है।
एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई जाए
वहीं पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ख़त लिखकर मांग की थी कि, प्याज के एक्सपोर्ट पर सरकार ने जो 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी, उसको हटाकर प्याज उत्पादक किसानों को राहत दी जाए, लेकिन मंत्री गोयल से अबतक कोई जवाब नहीं आया है।
Comments (0)