बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जी जान से तैयारी कर रही है। आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के जरिए अगले 2 महीनों में देशभर के कस्बों और गांवों में हजारों कार्यकर्ताओं की तैनाती करेगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा दावा किया हैं।
इस बार बीजेपी यूपी में पूरी 80 सीटें जीतेगी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, एक तरफ 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला 500 सालों बाद अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद वर्षों का संघर्ष सफल हुआ है, तो दूसरी ओर विकसित भारत के संकल्प के साथ देश में आम चुनाव होने हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है, हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि, इस बार बीजेपी पूरी 80 सीटें जीतेगी।
3 राज्यों में मिली जीत से बीजेपी की बड़ी ताकत
आपको बता दें कि, पिछले बर्ष 3 राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली भारतीय जनता पार्टी को धमाकेदार जीत ने पार्टी को और मजबूत बनाया है, जिसकी वजह से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की ताकत और बढ़ चुकी है। वहीं, लोकसभा चुनाव 24 के को देखते हुए भगवा पार्टी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के जरिए अगले 2 महीनों में देश भर के कस्बों और गांवों में हजारों कार्यकर्ताओं की तैनाती करेगी।
Comments (0)