दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मुस्लिम बहुल उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच टक्कर है। मनोज तिवारी यहां से दो बार के सासंद हैं जबकि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में उन्होंने पहली बार बेगुसराय सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। दो पूर्वांचलियों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है।
Comments (0)