बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा है। बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत बड़ी मांग की है।
पड़ोसी देश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है
भारतीय जनता पार्टी नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने गोवा में बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर खूब गरजे। रविवार को टी राजा सिंह ने कई मामलों पर खुलकर बात की। जिसमें मुस्लिमों की संख्या, लव जिहाद और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कई सारी बातें कही। टी राजा ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि, पड़ोसी देश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, वे मदद की अपील कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि ‘बजरंगी’ बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी से टी राजा की अपील
तेलंगाना के विधायक टी राजा ने खुद को बजरंगी बताया। बीजेपी नेता टी राजा ने यहां आगे कहा कि, मोदी जी, बस 15 मिनट के लिए दरवाज़े खोल दीजिए और हम बांग्लादेश को साफ कर देंगे। टी राजा बस यही पर नहीं ठहरे उन्होंने मंच पर ही बांग्लादेश का झंडा फाड़ते हुए कहा कि, जो भी भारत के खिलाफ आएगा, उसका यही हश्र होगा। इस दौरान उन्होंने तलवार भी निकाली और कहा कि, यह तलवार सिर्फ़ म्यान में रखने के लिए नहीं है। यह हर हिंदू के घर में होनी चाहिए।
मुस्लिम की संख्या पर चिंता
इसके साथ ही टी राजा ने जनसांख्यिकी परिवर्तन पर भी “चिंता” व्यक्त करते हुए दावा किया है कि, तटीय राज्य में जिस दर से मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, वह एक ऐसा मामला है जिस पर “विचार-विमर्श” की आवश्यकता है। बीजेपी नेता राजा सिंह ने सितंबर में कोच्चि में एक चर्च के कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि, इस पर ध्यान देने और इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। तेलंगाना के विधायक ने गोवा के आर्कबिशप से यह देखने के लिए कहा था कि, राज्य में ईसाई आबादी क्यों कम हो गई है, जबकि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है।
Comments (0)