Delhi Assembly Elections2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी। उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव केजरीवाल के नाम पर ही लड़ा जाएगा। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम ठोक बजाकर कहते हैं कि हम ईमानदार हैं। अगर मैंने एक पैसे की भी बेईमानी की होती तो इन्होंने जितना दबाव मुझपर डाला है, मैं भी बीजेपी और NDA में शामिल हो गया होता। मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP का मिशन- 'केजरीवाल हटाओ'। लेकिन केजरीवाल का मिशन- 'दिल्ली के लोगों को बचाओ'। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए लड़ रहा हूं, ये मुझे हटाने के लिए लड़ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी। उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव केजरीवाल के नाम पर ही लड़ा जाएगा।
Comments (0)