पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा उनके हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत ₹83.82 करोड़ की 17 सड़कें कीं मंजूर किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है।
मोदी सरकार ने हिमाचल के हितों का सदा ख्याल रखा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा मोदी सरकार ने हिमाचल के हितों का सदा खास ख्याल रखा है व यहाँ विकास परियोजनाओं की कमी नहीं आने दी। यह हर्ष का विषय है कि मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना( पीएमजीएसवाई)-iv बैच-1 के अंतर्गत ₹83.82 करोड़ की 17 सड़क कार्य (53.71 किमी.) की स्वीकृति दी है।
हमीरपुर के लिए 83.82 करोड़ रुपए की 17 सड़कें मंजूर
गत दिनों कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर मैंने हिमाचल प्रदेश के लिए पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों की मांग की थी जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए उन्होंने राज्य के सामाजिक व आर्थिक विकास के दृष्टिगत ₹83.82 करोड़ की 17 सड़कें मंजूर कर दीं। मेरे संसदीय क्षेत्र की 23 बसावटों को सड़क संपर्कता प्रदान करने के इस अभिनंदनीय कार्य के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय तल से आभारी हूं
Comments (0)