यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि, भगवान से प्रार्थना करूंगा कि, दीदी को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा कि, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका अदा नहीं की, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर को तोड़कर वहां बाबर के नाम के ढांचे खड़े किए जाने का दर्द नहीं पता। जिन्होंने लाठी नहीं खाई, जो जेल नहीं गए वे श्रीराम जन्मभूमि पर 500 वर्षों बाद श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण का महत्व समझ ही नहीं सकते। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता दीदी को सद्बुद्धि दें।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बड़ा हथकंडा है।
Comments (0)