दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में शुमार भारतीय सेना अपने सैन्य बल को कम करने जा रही है। सेना 2027 तक एक लाख सैनिक कम कर देगी। इसमें से कई जगहों पर मशीन और तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय सेना पिछले चार से इस योजना पर काम कर रही है 2027 तक यह प्रकिया पूरी हो जाएगी। अग्निपथ स्कीम के कारण भी सैनिकों की संख्या का पूर्ण संतुलन बना रहेगा।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना सही तरीके का पूरा इस्तेमाल करने पर काम कर रही है। इसकी जानकारी रक्षा मामलों की संसदीय कमेटी को भी सीडीएस ने पहले ही दे दी है। इसके तहत एनिमल ट्रासंपोर्ट की जगह लॉजिस्टिक ड्रोन और एटीवी का इस्तेमाल हो रहा है। फूड इंस्पेक्शन यूनिट व लैब कम किए गए हैं इन्हें पूरी तरह बंद करने की तैयारी है। इसे हम प्रकिया को चरणबद्ध तरीके से 2027 तक पूरा कर लेंगे।
भारतीय सेना अपने सैन्य बल को कम करने जा रही है।
Comments (0)