आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक राजनीतिक कदम के तहत दिल्ली सरकार की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं करने का आरोप लगाया। आप ने दावा किया है कि, ऐसा इसलिए किया गया ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को प्रदर्शित करने की दिल्ली सरकार की योजना को विफल किया जा सके।
कक्कड़ ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि, दिल्ली सरकार को उसकी झांकी शामिल नहीं करने का कोई कारण नहीं बताया गया। उन्होंने आगे मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि, यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली सरकार गणतंत्र दिवस परेड में अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का प्रदर्शन करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली और पंजाब की झांकी का चयन ही नहीं किया गया। कक्कड़ ने आगे दावा करते हुए कहा कि, असम, गुजरात और यूपी जैसे भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों को पिछले 5 सालों से लगातार अपनी झांकियां प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया है।
अगर मेरा बस चले तो मैं...
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश की झांकी शामिल नहीं किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे राष्ट्रगान से ‘पंजाब' शब्द हटाने की तरफ उठाया गया एक कदम करार दिया है। सीएम मान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, अगर उनका बस चले तो वे राष्ट्रगान जन गण मन से ‘पंजाब' शब्द को हटा देंगे।
Comments (0)