SC on The Kerala Story: विवादों से घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' का पश्चिम बंगाल में रिलीज होने का रास्ता साफ़ हो गया है। इस फिल्म पर राज्य सरकार के बैन को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यानी ये फिल्म अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज 'द केरला स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ फिल्म निर्माताओं द्वारा दायर अपील पर सुनवाई की।
SC ने The Kerala Story पर लगी रोक को हटाया
इस दौरान सीजेआई (SC on The Kerala Story) ने कहा, "हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं। इस रोक का कोई पुख्ता आधार नजर नहीं आ रहा है।" इसके साथ ही कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को फिल्म की स्क्रीनिंग और फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स सुनिश्चित करने का भी निर्देश भी दिया।
'फिल्म फर्जी फैक्ट्स पर बेस्ड है'
वहीं इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 'द केरला स्टोरी' फिल्म पर बैन लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया गया था। सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' फर्जी फैक्ट्स पर बेस्ड है और इसमें हेट स्पीच है जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है। ये फिल्म समुदायों के बीच नफरत पैदा कर सकती है जिससे राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध के पीछे खुफिया सूचनाओं को आधार बनाया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आज फिल्म पर से बैन हटा दिया है।
Comments (0)