महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार दोपहर को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट अचानक पलट गई। जिसके चलते अरब सागर में 13 लोगों की मौत हो गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए सभी व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।
दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मुंबई में नाव दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।" इससे पहले एक पोस्ट में पीएम मोदी ने मुंबई में नाव दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
जानें पूरा मामला
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा आइलैंड की ओर दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही नाव बुधवार को टक्कर के बाद पटल गई। बताया जा रहा है कि जहाज में नौसेना की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाव डूबती दिख रही है। जिसके बाद लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं।
13 की हुई मौत
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि नीलकमल नाम के एक यात्री जहाज से नौसेना की नाव टकरा गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 10 आम लोग और 3 नौसैनिक शामिल हैं। वहीं, पांच की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सीएम ने बताया कि 101 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं सीएम ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
Comments (0)