ठंड व कोहरे से जनजीवन ही नहीं ट्रेनों की रफ्तार भी प्रभावित हुई है। हालात यह है कि घने कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है। इसके कारण ट्रेन 4 से 16 घंटे देरी से चल रही हैं। जिसके कारण यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई है।
समय पर आने वाली ट्रेनें अब लोगों को घंटों इंतजार करा रही है। हालात यह है कि आनलाइन राइट टाइम या कितनी देरी से ट्रेन पहुंचेगी यह देखकर जो लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं। उन्हें भी इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनों के आने पर कई गाड़ियों को आउटर पर खड़ा कर दिया जा रहा है।
शुक्रवार को दिल्ली से ग्वालियर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया गया है। इसके चलते यह ट्रेन 16 घंटे 58 मिनट की देरी से शनिवार की सुबह दिल्ली से रवाना होगी। इसके कारण भोपाल से आने वाली वंदे भारत भी 14 घंटे 36 मिनट की देरी से आएगी।
ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ा गया
Comments (0)