73 साल के मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने निधन की खबर की पुष्टि की है। अब सोशल मीडिया पर जाकिर की मौत से आहत हुए लोगों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं। अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज हस्तियों ने जाकिर हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
जाकिर हुसैन की मौत
जाकिर हुसैन वो नाम है जो इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। तबला वादक का दो हफ्ते से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन बीते दिन हालत ज्यादा खराब हो गई जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। अब इंडस्ट्री को तबला वादक की मौत से करारा झटका लगा है। ये वो क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
अखिलेश यादव ने जताया शोक
अखिलेश यादवल ने लिखा- भारत के जानेमाने तबला वादक, पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। शोकाकूल परिजनों के प्रति संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।
सदगुरू ने जताया शोक
सदगुरू ने लिखा- शक्ति में संलयन के शानदार समय से, ज़ाकिर की हड्डियों में लय थी, उनके दिल में अपनी कला के लिए प्यार था और उन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों को खुशी दी। अपनी कला के प्रति समर्पण के लिए उन्हें हमेशा प्यार, गर्व और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। उनके निधन से शोक संतप्त सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना और आशीर्वाद।
Comments (0)