आपको बता दें कि, शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम और कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा था। राउत ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के मामले पर कहा था कि, महाराष्ट्र में कांग्रेस को तो जीरो से शुरू करना होगा। राउत के इस बयान पर कांग्रेस नता निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस 138 साल पुरानी पार्टी है, जो शून्य से शुरू करेगी। पिछले डेढ़ सालों में जिस पार्टी में भयंकर बिखराव हुआ, जिस पार्टी को सब छोड़कर चले गए और पता नहीं कितने बचे हैं और कितने दिन तक बचे रहेंगे ? इस पार्टी का जनाधार अभी क्या है? उन्होंने आगे कहा कि, इस पार्टी के पास तो वोट तक नहीं रह गया है। वह कहती है कि कांग्रेस शून्य से शुरू करेगी।
कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, अभी 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। कांग्रेस एक राज्य में जीती है। चुनाव में हार जीत लगी रहती है। लेकिन जो वोट का प्रतिशत है वो भारतीय जनता पार्टी से बहुत कम नहीं है। सिर्फ एमपी में बीजेपी के वोट प्रतिशत ज्यादा है। शिवसेना नेता संजय राउत के बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सब बहुत बचकानी बात है।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने संजय राउत के बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि, इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। इन सब बातों का ज्यादा जवाब देना मायने नहीं रखता है। मैं कौन हूं, क्या हूं उनसे ज्यादा शिवसेना में मुझे कोई नहीं जानता है। उनकी याद्दाश्त कमजोर हो गई है, इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। अपने इस बयान में उन्होंने आगे कहा कि, हम कौन होते हैं संजय राउत को सुझाव देने वाले। हम तो छोटे-मोटे गली के नेता हैं और वो राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं।
Comments (0)