पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी पूरी तरह से INDIA गठबंधन का अभिन्न अंग हैं। वह भारत की सबसे बड़ी नेताओं में से एक हैं। और एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है इसलिए अगर वे अधिक जिम्मेदारी लेना चाहें तो हम उनके साथ हैं।" वहीं जदयू नेता केसी त्यागी ने इस मामले पर कहा, "INDIA गठबंधन तार-तार हो चुका है। अब अगली लड़ाई INDIA गठबंधन और INDIA गठबंधन के जो राज्य के नेतृत्व हैं उनके बीच में होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इंडी गठबंधन तार-तार गहो चुका है। यूपी में अखिलेश यादव तो कहीं ममता बनर्जी मोर्चा संभाले हुए हैं।
Comments (0)