भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आपको बता दें कि, मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान से पूरी तरह रिश्ते तोड़ लिए थे। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से कई बार संबंधों को सुधारने की कोशिश की, लेकिन भारत सरकार ने स्पष्ट कहा कि, आतंकवाद के साथ दोनों देशों के बीच किसी भी स्तर की वार्ता नहीं होगी।
ये संबंध आतंकवाद से मुक्त होने चाहिए
वहीं शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि, भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में किस तरह सुधार आ सकता है। बीजेपी सांसद एस जयशंकर ने लोकसभा को बताया कि, भारत किसी भी अन्य पड़ोसी की तरह पाकिस्तान के साथ भी अच्छे संबंध रखना चाहेगा, लेकिन ये संबंध आतंकवाद से मुक्त होने चाहिए।
अब पाकिस्तान के पाले में गेंद - एस जयशंकर
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार के बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा है कि, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि, यह पाकिस्तानी पक्ष को दिखाना है कि, वे अतीत के व्यवहार को बदल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा रि, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो रिश्तों में सुधार संभव नहीं है। गेंद पूरी तरह से पाकिस्तान के पाले में है।
2019 में पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के कारण थे
वहीं पाकिस्तान के साथ व्यापार और वाणिज्य में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, जो कुछ व्यवधान हुए वे 2019 में पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के कारण थे। बीजेपी नेता ने सदन में आगे बताया है कि, यह एक ऐसा मामला है जिस पर उन्होंने पहल की है और भारत ने इस पर अपना कोई रुख नहीं अपनाने का फैसला किया है।
Comments (0)