किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी, वह सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही है, ऐसे में दोनों मोर्चों ने अब कमेटी से न मिलने का फैसला किया है. इस बीच पंजाब में किसानों ने तीन घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की है. आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पूरे पंजाब में किसान रेल रोक रहे हैं. इस रेल रोको का आह्वान मंगलवार को ही किया गया था. पंढेर ने पंजाब की जनता से इसमें शामिल होने की भी अपील की थी.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''कल खनौरी बॉर्डर पर दोनों मोर्चों ने देश के सामने यह बात रखी कि जो सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई थी, वह कमेटी समय पर सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही. डल्लेवाला साहेब ने खुद चिट्टी लिखी. अब दोनों मोर्चों का निर्णय है जो हमने पहले भी ईमेल के जरिए बताया था.''
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी, वह सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही है, ऐसे में दोनों मोर्चों ने अब कमेटी से न मिलने का फैसला किया है. इस बीच पंजाब में किसानों ने तीन घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की है. आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पूरे पंजाब में किसान रेल रोक रहे हैं. इस रेल रोको का आह्वान मंगलवार को ही किया गया था. पंढेर ने पंजाब की जनता से इसमें शामिल होने की भी अपील की थी.
Comments (0)