सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियन शिप-2024 के फाइनल मुकाबले में भारत के 18 वर्षीय डोम्माराजू गुकेश को चीन के डिंग लिरेन को हराकर भारत के दूसरे एवं विश्व के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं। बता दें कि चेन्नई निवासी डी. गुकेश ने 18 साल आठ महीने 14 दिन की उम्र में यह खिताब जीत कर इतिहास रचा है। उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 22 वर्ष 6 माह 27 दिन की उम्र में खिताब जीता था। गुकेश से पहले भारत के विश्वनाथन आनंद (2000-2002 और 2007-2013) विश्व शतरंज चैंपियन रहे हैं। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद डोम्माराजू गुकेश के पास बधाईयों का तांता लग गया है। देशभर से सभी नेताओं ने डी गुकेश को सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, 'वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने पर गुकेश को बहुत बधाई। उन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उनकी जीत शतरंज में भारत की ताकत पर मुहर लगाती है. बहुत बढ़िया गुकेश! मैं आपको हर भारतीय की तरफ से भविष्य में आपकी सफलता बरकरार रहने की शुभकामनाएं देती हूं।'
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा- ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय, गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
राहुल गांधी ने दी बधाई
सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गुकेश आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! सिर्फ 18 साल की उम्र में, सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना एक शानदार उपलब्धि है. आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी मुमकिन है. बधाई हो, विजेता!"
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डोम्माराजू गुकेश की यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य भारतीय खेल प्रतिभाओं को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुकेश के स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई
छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए लिखा- देश के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण! 18 वर्षीय भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डी ने सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। यह उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा, अटूट मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। गुकेश की यह जीत देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए गुकेश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गुकेश आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! सिर्फ 18 साल की उम्र में, सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना एक शानदार उपलब्धि है। आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी मुमकिन है। बधाई हो, विजेता!"
सीएम नीतीश ने दी बधाई
सीएम नीतीश ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा कि, विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल कर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने पर श्री गुकेश डी॰ जी को हार्दिक बधाई। आज पूरा देश गौरवान्वित है. श्री गुकेश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना है।
तेजस्वी यादव ने दी बधाई
डोम्माराजू गुकेश को चेस चैंपियन बनने पर बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गुकेश डोम्माराजू को हार्दिक बधाई! पूरे देश को आप पर गर्व है!’
एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दी बधाई
एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बधाई देते हुए लिखा- भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश को सबसे कम उम्र में शतरंज के विश्व विजेता बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गुकेश ने FIDE World Chess Championship-2024 के फाइनल में चीन के चैम्पियन डिंग लीरेन को हराकर शतरंज वर्ल्ड चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है। सम्पूर्ण देश को आपके ऊपर गर्व है।
Comments (0)