दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दिल्ली विधानसभा को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
अरविंद केजरीवाल से इतना नफरत क्यों है ?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने दबाव बनाकर अधिकारी से यह विज्ञापन निकलवाया है कि, अधिकारी पर कारवाई होगी। आखिर अरविंद केजरीवाल से इतना नफरत क्यों है ? आप नेता ने आगे कहा कि, केजरीवाल जो बोलते है वह करते हैं। बीजेपी पागल हो गए हैं, उनका दिमाग काम करना बंद हो गया है। संजय ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी झूठ फैलाती है। हम अपनी योजना चलाएंगे।
बीजेपी को कानून में यकीन नहीं - संजय
आप पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने 24 दिसंबर को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैर कानूनी वैध करार दिया था। आप के राज्यसभा सांसद ने कहा था कि, बीजेपी को कानून प्रक्रियाओं में यकीन नहीं है। अब यह बात छनकर सामने आई है कि, अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया था। संजय ने कहा कि, उन्हें 6 माह तक अवैध रूप से जेल में रखा गया था। उनके 6 माह कौन वापस करेगा ?
केजरीवाल ने अपनी सभी गारंटियां पूरी की हैं
संजय सिंह का दावा है कि, इस मामले में अब अफसरों ने गृह मंत्रालय से आगे की कार्रवाई के लिए इजाजत मांगी है। यह बात खुद गृह मंत्रालय के लोग स्वीकार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता ने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने पहले भी अपनी सभी गारंटियां पूरी की हैं। इस बार भी वह ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपये सभी को देंगे। आप के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, ‘संजीवनी योजना’ के तहत बुजुर्गों का सरकार और गैर सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज कराएंगे।
Comments (0)