Jaipur: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अजमेर से शुरू हुई 'जन संघर्ष यात्रा' ( Jan Sangharsh Yatra ) आज जयपुर में समापन होने जा रहा है। इसी के साथ पायलट सहित उनके समर्थक 5 दिन की पदयात्रा के 125 किलोमीटर का फासला तय कर लेंगे। बता दें कि इस पदयात्रा के जरिये पायलट अपनी ही कांग्रेस सरकार से कुछ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इनमें सरकारी भर्तियों में धांधली-अनियमितता की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच की भी मांग की जा रही है।
आज होगा यात्रा का समापन
पायलट की अगुवाई में जन संघर्ष पदयात्रा (Jan Sangharsh Yatra) आज पांचवें और आखिरी दिन महापुरा से शुरू हुई। बीते चार दिनों की तरह आज भी उनके साथ बड़ी संख्या में युवाओं और समर्थकों की मौजूदगी रही। पदयात्रा आज अजमेर रोड के जयपुर के कमला नेहरू नगर पुलिया के नजदीक तरुछाया रेसीडेंसी में संपन्न होगी। यहां एक समापन सभा रखी गई है।
पायलट ने की जयपुर सभा में शामिल होने की अपील
जन संघर्ष पदयात्रा के जयपुर में समापन के दौरान एक बार फिर से सचिन पायलट का 'शक्ति प्रदर्शन' देखने को मिल सकता है। दरअसल, जयपुर में होने वाली समापन सभा में ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ एकजुट करने की तैयारी हुई है। पायलट ने भी एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए जयपुर की सभा में शामिल होने की अपील की है। वहीं उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पदयात्रा के समापन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
सीएम गहलोत पर साधा निशाना!
जन संघर्ष पदयात्रा के दौरान सचिन पायलट (Jan Sangharsh Yatra) के तेवर चरम पर हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा कि जब तक वसुंधरा राजे कार्यकाल के भ्रष्टाचार व पेपर लीक मामले का समाधान नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि अनुशासन की बात उन लोगों को नहीं करनी चाहिए जो 25 सितंबर की घटना में शामिल थे और दबाव में विधायकों से इस्तीफे लिए गए थे। ये बात उन्होंने सीएम गहलोत के हाल ही में पार्टी के प्रति लॉयल होने की बात के जवाब में पलटवार करते हुए कही।
Read More- HBSE 10th 12th Result : आज आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ?
Comments (0)