देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 5 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,049 है. वहीं एक्टिव संख्या में कमी दर्ज की गई है.
कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और केरल से दर्ज किए जा रहे हैं. कोविड-19 के वर्तमान आंकड़ों से यह पता चल रहा है कि जेएन.1 वैरिएंट के न तो नए मामलों में तेजी बढ़ रहे हैं और न ही रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो रही है.
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं.
Comments (0)