Parliament: शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही हंगामे का दौर जारी है। आए दिन कोई न कोई विवाद देखने को मिल रहा है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी घमासान मचा हुआ है। गुरुवार (19 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी ने संसद के बाहर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अंबेडकर के अपमान का इल्जाम लगाया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर धक्कामुक्की के आरोप लगाए। वहीं, कांग्रेस ने भी दावा किया कि, बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जिससे उनके घुटने में चोट आई है। इसी सबके बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भड़क उठेु हैं। उनका कहना है कि संसद परिसर कोई कुश्ती अखाड़ा नहीं बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है।
शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही हंगामे का दौर जारी है। आए दिन कोई न कोई विवाद देखने को मिल रहा है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी घमासान मचा हुआ है।
Comments (0)