इस साल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। अभी तक करीबन 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स, टीचर्स और पैरेंट्स ने इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया है। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आने में कुछ समय बाकी है। अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम 2024 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 है. रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से हो रहे हैं।
29 जनवरी 2024 को होगी आयोजित
जानकारी के अनुसार, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा। ये प्रोग्राम दिल्ली के भारत मंडपम स्टेडियम में आयोजित होगा। सुबह 11 बजे से पीएम मोदी स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे और उसके बाद उनके सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान पैरेंट्स, कैंडिडेट्स, टीचर्स सभी अपने सवाल रखेंगे।7वां संस्करण है
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का यह 7वां संस्करण है और इसके लिए अब तक MyGov पोर्टल पर 1 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए हैं। यह देश भर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है। इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए छात्रों में उत्साह है।ऑनलाइन होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में जहां फिजिकल स्टूडेंट्स शामिल होंगे, वहीं बड़ी संख्या में ऑनलाइन भी लोग जुड़ेंगे। देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान परीक्षा को लेकर स्ट्रेस, रिजल्ट, भविष्य आदि कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी। ये प्रोग्राम खासतौर पर परीक्षा से जुड़े स्ट्रेस को कम करने के लिए आयोजित किया जाता है।इतने कैंडिडेट लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम का करीब 4000 स्टूडेंट्स हॉल में हिस्सा बनेंगे। अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं – innovateindia1.mygov.in. यहीं से आपको कार्यक्रम की डिटेल जानकारी भी मिलेगी।ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी innovateindia1.mygov.in
यहां पर Pariksha Pe Charcha 2024 नाम का कॉलम तलाशें और उस पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी। इस पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा लॉगिन करें।
अब जो पेज खुले उस पर जाकर फॉर्म भरें और इसे सबमिट कर दें।
अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।
Comments (0)