केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या में चल रही तैयारियों और अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के लोकार्पण को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा 30 दिसंबर को होने जा रहा है, ये एतहासिक दिन है और ये केवल अयोध्या, यूपी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए है. भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या को देश और दुनिया से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ये कदम उठाया जा रहा है.
राम मंदिर की कलाकृति भी एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगी
Comments (0)