सेना की ताकत में 'जोरावर' और इजाफा करने वाला है। इन लाइट टैंक का डेवलपमेंट ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) आगे के परीक्षण के लिए इसे भारतीय सेना को अप्रैल तक सौंप सकता है। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने 59 जोरावर लाइट टैंकों के उत्पादन और आपूर्ति का ऑर्डर डीआरडीओ को दिया है। लार्सन एंड टुब्रो के साथ इनका प्रोडक्शीन किया जा रहा है।
रक्षा अधिकारियों ने बताया , 'अपने नए इंजन के साथ लाइट टैंक को बनाने का काम शुरू हो गया है। टैंक को 100 किलोमीटर से ज्याादा दूरी तक ले जाया गया है। इस साल अप्रैल तक इसे भारतीय सेना को दिए जाने की उम्मीद है।' सेना ने 59 जोरावर लाइट टैंकों के उत्पादन और आपूर्ति का ऑर्डर डीआरडीओ को दिया है।
लाइट टैंक जोरावर डेवलपमेंट ट्रायल जारी है। आगे के टेस्टं के लिए डीआरडीओ इन्हें सेना को सौंप सकता है।
Comments (0)