Bihar: कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की गाड़ी का पटना पुलिस ने (Bihar) चालान काट दिया है। राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वहां से चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है। बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में सफर करने के जुर्म में यह चालान काटा गया है।
ऑनलाइन भेजा गया चालान
पटना के ट्रैफिक एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था। जुर्माना लगा है। ट्रैफिक एसपी ने शुक्रवार (19 मई) को इस संबंध में बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने की वजह से एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चालान को ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है।
हनुमंत कथा कहने पहुंचे थे
गौरतलब है कि, पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से लेकर 17 मई तक बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा कहने के लिए पहुंचे थे। 13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे। एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था। इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है
ये भी पढे़- ASHWINI CHOUBEY: ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे…हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते..
Comments (0)