पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी द्वारा चंपावत जिले के लोहाघाट के डेसली में निर्माणाधीन 132 केवी सब-स्टेशन के कार्यों की प्रगति को लेकर औचक रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ध्यानी के द्वारा निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, गुणवत्ता, समयबद्धता एवं सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर निरीक्षण दल में मुख्य अभियंता पंकज चौहान तथा मुख्य अभियंता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी भी उपस्थित रहे।
फास्ट ट्रैक और उच्च गुणवत्ता पर जोर
प्रबंध निदेशक ध्यानी ने कहा यह निरीक्षण कार्यों में फास्ट ट्रैक और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया ताकि प्रदेश सरकार के 4 साल बेमिसाल के लक्ष्य को साकार किया जा सके। यह लक्ष्य ऊर्जावान उत्तराखंड की परिकल्पना के अनुरूप है जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा उनका पूरा प्रयास है इस वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण से पूर्व, स्थानीय नागरिकों की ओर से प्रबंध निदेशक एवं निरीक्षण दल का स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद भविष्य में नए उद्योगपतियों द्वारा क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वसनीय और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होने से न केवल स्थानीय उद्यमों को लाभ मिलेगा बल्कि नए उद्योगपतियों को भी यहां स्थापित होने के लिए आकर्षण मिलेगा जिससे क्षेत्रीय रोजगार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा से पहले ही पूर्ण करते हुए गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए तथा नियमित निगरानी व समन्वय बनाए रखा जाए। अंत में इस महत्वपूर्ण विद्युत परियोजना की प्रगति के लिए लोहाघाट की जनता एवं जनपद चंपावत के नागरिकों को प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यान द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं जिससे क्षेत्र में निर्बाध और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कहा जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा।
Comments (0)