कर्मचारी भविष्यO निधि संगठन (EPFO) के करीब 7 करोड़ सब्सईक्राइबर के लिए बड़ी खबर आई है. संगठन ने कोरोनाकाल में शुरू की गई एक योजना को बंद करने का फैसला किया है. 3 साल के भीतर करीब 2.2 करोड़ पीएफ खाताधारकों ने इस योजना का फायदा उठाया था. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि EPFO इस योजना को बंद कर रहा है, क्योंयकि विश्वल स्वाहस्य्बर संगठन ने कोरोना खत्मE होने को लेकर अपडेट दिया था.
दरअसल, विश्व स्वा स्य्ले संगठन (WHO) ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर कहा था कि कोरोना की आपात जैसी स्थिति अब समाप्त हो चुकी है. लिहाजा दुनियाभर में इसे लेकर लागू किए गए प्रोटोकॉल भी खत्मा किए जा सकते हैं.
3 साल के भीतर 2.2 करोड़ पीएफ खाताधारकों ने इस योजना का फायदा उठाया
Comments (0)