मध्य प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ ले ली है। इसके साथ ही तोमर 16 वीं विधानसभा के 19 वे अध्यक्ष बने। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन पर राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
तोमर का व्यक्तित्व मध्यप्रदेश की राजनीति में विशेष है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा पटल पर कहा कि, नरेंद्र सिंह तोमर जी का व्यक्तित्व मध्यप्रदेश की राजनीति में विशेष है। हर दल और हर व्यक्ति उनके व्यक्तित्व से प्रभावित है। तोमर जी के लंबे राजनीतिक जीवन काल में युवा मोर्चा में मुझे भी साथ में काम करने का अवसर मिला है। उनके ( तोमर ) लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ हम सबको दिया है। सीएम ने आगे कहा कि, नरेंद्र सिंह तोमर को पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा की दृष्टि से समर्पित भाव से लोगों को लेकर चलने वाला है, जो प्रेरणा देता है। तोमर ने पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी पदों का सफलता के साथ निर्वहन करने का अपना एक रिकॉर्ड है।
मांस-मछली की खुले बाजार में बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखी है
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि, मांस-मछली की खुले बाजार में बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखी है। नियम विरुद्ध संचालित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सीएम ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से कहा है कि, राज्य शासन द्वारा मांस और मछली के खुले में बिकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इनके विक्रेताओं को परेशानी न हो, इस उद्देश्य से नगरीय निकायों द्वारा मांस-मछली मार्केट के लिए आवश्यक रूप से भवन निर्मित किए जाएं।
Comments (0)