अलीराजपुर
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश सहित जिले में 16 दिसंबर से शुरू होगा। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। इस यात्रा के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो फिल्म, प्रधानमंत्री के संदेश आदि के जरिये दी जाएगी। यात्रा जिस भी ग्रास एवं नगरीय क्षेत्र में भ्रमण करेगी, वहां स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न योजनाओं के पात्र धारियों के आवेदन, योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर का आयोजन होगा। इस यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधिगण विशेष सहभागिता करेंगे।दायित्व सौंपे गए
कलेक्टर डा. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जिन भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में भ्रमण करेगी उक्त स्थल एवं आयोजन संबंधित रूट प्लान एवं कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अनुभाग वार नोडल अधिकारी, कैंप वार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं।संभागायुक्त ने वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की
संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा के अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी प्रदान की जाए। यात्रा स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान भारत योजना कार्ड व आधार कार्ड हेतु शिविर सहित अन्य योजनाओं से पात्रता धारियों को जोड़ने संबंधी आवेदन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में ग्रामीणों, महिलाओं, योजनाओं के पात्रताधारियों, समूह से जुड़ी महिलाओं की सहभागिता हो और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए। वीसी में कलेक्टर डा. अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर के आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर जानकारी दी।Read More: एमपी में देर रात प्रशासनिक फेरबदल, राघवेंद्र सिंह बने CM मोहन यादव के प्रमुख सचिव
Comments (0)