उत्तर भारत में बर्फवारी के कारण मप्र के अधिकांश हिस्सों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। बात बुंदेलखंड की करें तो यहां छतरपुर जिले का नौगांव मप्र में ग्वालियर के बाद दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा है। यहां पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया। कड़ाके की ठंड के चलते दिन के सामान्य कामकाज करने में भी मुश्किलें हो रही है।
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बुधवार-गुरुवार की रात प्रदेश में ग्वालियर में 6.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में यह सबसे कम है। वहीं, छतरपुर जिले के नौगांव में 7 डिग्री रहा। पर्यटन नगरी खजुराहो में में 8 डिग्री सेल्सियस तो संभागीय मुख्यालय सागर में 8.6 डिग्री पारा रहा।
आधे से अधिक मप्र में पारा 10 डिग्री के नीचे
पहाड़ों पर बर्फवारी के बाद मैदानी इलाकों में तेज ठंड का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली व उत्तरी हवाओं के कारण मप्र में हाड़कंपाने वाली ठंड का दौर चल रहा है। 30 से अधिक शहरों का तापमान लगातार 10 डिग्री के नीचे चल रहा है।
शीतलहर का प्रकोप
Comments (0)