मध्य प्रदेश में फिर बदल सकता है मौसम। बर्फीली हवाओं के चपेट में प्रदेश। इंदौर व ग्वालियर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी के आसार। दिन का तापमान लुढ़क रहा है। धार में रहा शीतल दिन। 14 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल। पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ एवं अरब सागर पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी।
इन जिलों का तापमान
हल्की बूंदाबांदी के आसार
आसमान में छाए बादलों के कारण तापमान घटने बढ़ने के आसार। भोपाल के तापमान में हुई वृद्धि। तीन डिग्री तक बढ़ा तापमान। कई शहरों में अभी भी बना हुआ है 10 डिग्री के नीचे तापमान। कई जगहों पर बादल छाए होने के कारण हल्की बूंदाबांदी के आसार।इन जिलों का तापमान
दतिया में 9 डिग्री
ग्वालियर में 7.8
खंडवा और खरगोन में आठ डिग्री के क़रीब बना रहा तापमान
पचमढ़ी में 7.4
रायसेन में 9.2 जबलपुर में 8.6
खरगोन में आठ डिग्री
मंडला में 8.5 ,नौगांव में 7.2
रीवा में 7.6 मलाजखंड खंड में 7.9
Comments (0)