एमपी कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि, मोदी सरकार द्वारा जो अग्निपथ योजना लागू की गई है वह भारतीय सेना के परामर्श को दरकिनार करके सशस्त्र सेनाओं की मंशा के खिलाफ अग्निपथ योजना लागू की गई।
ओ.आर.ओ.पी. लागू करें
साथ ही साथ मोदी सरकार से आग्रह किया की पूर्व सैनिकों के लिए सही ‘‘ओ.आर.ओ.पी.“ लागू करें जो मॉडेलिटीज कांग्रेस सरकार के दौरान तय हुई थी, उसे तुरंत अमल में लाया जाये और मध्यप्रदेश में सैनिकों का आरक्षण समाप्त करने वाला काला कानून वापस लिया जाये।
पेंशन के हक से भी वंचित किया गया
मप्र कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आजाद भारत के इतिहास में भारतीय सेना के साथ इतना बड़ा कुठाराघात किसी भी सरकार ने आज तक नहीं किया। यह अग्निपथ योजना न सिर्फ हमारे वीर सैनिकों का मनोबल कम कर रही है, अपितु भारत की अस्मिता और भू-भागीय अखंडता को भी नुकसान पहुंचाने वाली है। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो सैनिक सीमा पर अपने प्राणों को आहूत करने के लिए तत्पर हैं, मोदी सरकार न सिर्फ उन्हें भरी जवानी में रिटायर कर रही है, अपितु उन्हें उनकी पेंशन के हक से भी वंचित किया गया है। इसमें बेहद अमानवीय तथ्य यह है कि शहीद होने वाले अग्निवीर सैनिकों की शहादत के बाद उन्हें शहीद के दर्जे से भी वंचित किया गया है।
Comments (0)