गौरेला पेंड्रा - A trailer loaded with coal entered the dhaba. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मार्ग पर घाटोली पारा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। कोयले से भरी ट्रेलर ढाबे में जाकर घुसी गई। जिसके के बाद ढाबे में काम करने वाले कुक और वेटर, टेलर के नीचे दबे गए थे। जिसे रेस्क्यू कर 3 कर्मचारियों को बाहर निकाल गया है। मौके में स्थानीय पुलिस पहुंकर कर धायल कर्मचारियों को पास के जिला अस्पताल में भेजा गया। जिनकी इलाज जारी है। वाहन न.सीजी 04 पीडी 5492 वाहन चालक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए गए। जो की ट्रेलर बिलासपुर की ओर जा रही थी।
Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
Comments (0)