MPESB की परीक्षाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उमंग सिंघार ने भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी न होने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पटवारी भर्ती परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ESB द्वारा आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लीं गई जिनके परिणाम अभी तक नहीं आए।
उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर लिखा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर लिखा कि, मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार ने वर्षों से परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए है। इसमें ESB द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं लीं गई जिनके परिणाम लंबित है। इन परीक्षाओं में कई सारी महत्वपूर्ण परीक्षा #MPPSC, #पटवारी, संविदा वर्ग 2, वन रक्षक, पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, IBPS, ATMA, SC-ST वर्ग के वेटिंग पद क्लियर करने से लेकर परीक्षा, परिणाम, नियुक्ति सब लंबित पड़ा हैं।मुख्यमंत्री श्री @CMMadhyaPradesh जी आपकी सरकार ने वर्षों से परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए है। इसमें ESB द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं लीं गई जिनके परिणाम लंबित है। इन परीक्षाओं में कई सारी महत्वपूर्ण परीक्षा #MPPSC, #पटवारी, संविदा वर्ग 2, वन रक्षक, पुलिस कॉन्स्टेबल… pic.twitter.com/9VYzJnknJN
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 30, 2023
Comments (0)