रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने 3 नाम तय कर लिए हैं। इन नामों को इंटरनल सर्वे के आधार पर फाइनल किया गया है। अब इन नामों को बीजेपी हाई कमान के पास दिल्ली भेजा जाएगा। जिसके बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। बताते हैं इंटरनल सर्वे में 6 नाम चर्चा में आए थे।
बैठक में 3 नाम तय
प्रत्याशी चयन को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की देर रात तक बैठक चली। बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रहे और अब सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। इंटरनल सर्वे में सामने आए नामों पर मंथन के बाद नेताओं ने 3 नाम फाइनल किए हैं।
बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, पार्टी के नेताओं में धरमलाल कौशिक, सरोज पांडे भी शामिल हुईं। बैठक में प्रत्याशियों के नाम, जातिगत समीकरण, जीत-हार के तमाम गणित पर भी चर्चा हुई।
तीनों नाम अभी गुप्त रखे गए
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीनियर नेताओं में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता और नए नेताओं में मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी के नाम पर विचार हुआ। इसके बाद इनमें से 3 नाम तय हुए हैं और एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा। हालांकि वे तीन नाम कौन हैं? इसे गुप्त रखा गया है।
केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगी पूरी रिपोर्ट
इन तीन नेताओं की पूरी जानकारी, सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जा रही है। इसके बाद दिल्ली में संगठन के पदाधिकारी नाम फाइनल करेंगे। इसके बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा। बताते हैं अगले महीने प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
Comments (0)