MP Weather: पहाड़ी इलाकों और उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। एमपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बीच आज एमपी के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में बादल छाने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखेगा। 22 और 23 दिसंबर को कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बादल छाने से ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
पहाड़ी इलाकों और उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। एमपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है।
Comments (0)