मध्यप्रदेश में डेंगू का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। साल 2023 में मच्छरजनित बीमारी डेंगू के जो आकड़ें जारी किये गये थे वो 3000 से कम थे। वहीं इस साल अक्टूबर महीने तक ही लगभग 6 हजार तक पहुंच गए है। इस बीमारी ने अब तक कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। प्रदेश की ऐसी स्थिति को देखते हुए एमपी हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फटकारा है।
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव सहित कई अफसरों को नोटिस जारी किया है, जिसमें प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव सहित कई अफसरों को नोटिस जारी किया है, जिसमें कोर्ट ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जवाब मांगा है।
Comments (0)