CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते बिलासपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से भरी बस और स्कॉर्पियों आमने-सामने से जोरदार टकरा गई। भीषण हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एक टीचर के पैर में गंभीर चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में 8 से 10 लोग सवार थे। वहीं स्कूल बस में 22 लोग सवार थे। बच्चे पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। तभी बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर रतनपुर ओवर ब्रिज में सामने से आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो से टकरा गए। सभी स्कूली बच्चे पामगढ़ के बताए जा रहे हैं। स्कॉर्पियो केड्राइवर को भी चोट आई है। घायलों का रतनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
MP/CG
Comments (0)