प्रदेश के होनकार खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर प्रदेश का परचम लहराया है। ओलंपिक, एशियन गेम्स, खेला इंडिया यूथ गेम्स, नेशनल गेम्स और पैरालंपिक खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कई पदक अर्जित किए। सबसे बड़ी उपलब्धि हांगझोऊ एशियन गेम्स रही, जिसमें कुल 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 16 पदक अपने नाम किए। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार रहा कि उक्त गेम्स में इतने पदक जीते। गोवा नेशनल गेम्स में हमारे 416 खिलाड़ियों ने 37 खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें 112 पदक जीते जो प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। मप्र पदक तालिका में तीन राज्यों की सूची में शामिल रहा।
प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Comments (0)