राजस्थान में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर चर्चा हुई। चिंतन शिविर में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजीव गांधी किसान और भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने का फैसला लिया है। जबकि विपक्ष इस योजना को ही फ्लॉप बता रहा है।
राजस्थान में हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ की इन योजनाओं को सराहा गया
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान योजना और भूमिहीन कृषि मजदूर कन्या योजना से प्रदेश के किसानों और मजदूरों को काफी फायदा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर भी इस योजना को बहुत ख्याति मिली है हाल ही में राजस्थान में हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ की इन योजनाओं को सराहा गया है और अब पूरे देश में इन योजनाओं के प्रचार की रणनीति बनी है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही है।
कांग्रेस पार्टी अपने नेता राजीव गांधी के नाम पर अन्याय योजना चला रही है
छत्तीसगढ़ सरकार के इन महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी और सरकार भले ही खुश नजर आ रही हो लेकिन छत्तीसगढ़ का विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी सरकार की तमाम योजनाओं की खिलाफत शुरुआत से ही करती आ रही है। यही कारण है कि भाजपा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को फ्लॉप करार देकर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी अपने नेता राजीव गांधी के नाम पर अन्याय योजना चला रही है।
ये भी पढ़े- बक्सवाहा : करोड़ों की योजना के बावजूद जल संकट, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल आवर्धन योजना
छत्तीसगढ़ में अब सियासत गर्म होती हुई दिख रही है
छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है। वही चिंतन शिविर में किसान न्याय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के मामले में छत्तीसगढ़ में अब सियासत गर्म होती हुई दिख रही है। विपक्ष के तेवर से साफ है कि, आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ का विपक्ष किसी भी योजना की तारीफ नहीं करेगा।
Comments (0)