आज इंदौर शहर के लिए बहुत ही अहम दिन होने वाला है क्योंकि सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर को फ्लाई ओवर्स की सौगात देने जा रहे हैं। सीएम भंवरकुंआ और फूटी कोठी फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे। वहीं, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाई ओवर की एक-एक भुजाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन सभी ब्रिज को इंदौर विकास प्राधिकरण ने तैयार कराया है। भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़ाई का 6 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण 55.77 करोड़ की लागत से हुआ है। फूटी कोठी का फ्लाई ओवर 610 मीटर लंबा और इसकी चौड़ाई 24 मीटर/6 लेन है। इसके निर्माण पर 57.70 करोड़ लागत आई है।
आज इंदौर शहर के लिए बहुत ही अहम दिन होने वाला है क्योंकि सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर को फ्लाई ओवर्स की सौगात देने जा रहे हैं।
Comments (0)