मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे।वे भोपाल में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठकें की। बैठक में तय किया गया कि मप्र विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए ।
बताया जाता है कि बैठक में कुछ नेताओं ने असंतोष के स्विर भी बुलंद किए। उन्होंने मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान लिए गए निर्णय पर सवालिया निशान लगाए। छतरपुर के जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने भी संगठन पर सवाल उठाए।
मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे।वे भोपाल में पार्टी के जिलाध्यकक्षों के साथ बैठकें की। बैठक में तय किया गया कि मप्र विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
Comments (0)